Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians; आईपीएल के 15 वें सीजन का खुमार इस समय सब पर छाया है इस बार आईपीएल में 2 नई टीमें भी खेल रही है इसलिए आईपीएल का पूरा समीकरण बदल चुका है। आईपीएल की अब तक कि सबसे सफल टीम मुम्बई इंडियंस ने इस सीजन में लगातार 5 मैच गंवा दिए। इसके अलावा दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई ने शुरुआत 4 मैचों में हार झेली थी इसके बाद उन्होंने बैंगलोर को हराकर हार का क्रम तोड़ा, लेकिन रोहित की अगुवाई वाली मुम्बई इंडियंस आईपीएल के नए सीजन में अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाई।

16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस छठवां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट के खिलाफ़ खेलेगी। मुम्बई इंडियंस ने अपनी पिछले मुकाबले में पंजाब से 12 रन के करीबी अंतर से हार झेली थी जबकि लगातार जीत की हैट्रिक लगाने के बाद लखनऊ ने पिछले मैच में राजस्थान से पराजय झेली। अब दोनों ही टीमों की निगाहें जीत का क्रम हासिल करने पर होगा। 16 अप्रैल को दोपहर 4 बजे से दोनों टीमें आमने सामने होंगी जिसमें दोनों ही टीमों की संभावित एकादश में बड़े बदलाव होना संभव है।
Table of Contents
Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Match details
Match- | MI vs LSG |
Match number | 26th match |
Match date- | Saturday, April 16,2022 |
Match Timing : | 3:30 PM |
Venue – | ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुम्बई |
लखनऊ और मुम्बई पहली बार आईपीएल मे आमने सामने होंगे, यह आईपीएल का 26 वां मुकाबला है जोकि ब्रेबोर्न स्टेडियम मुम्बई में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
Mumbai Indians vs Lucknow head to head, match prediction
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच अब तक कोई मुकाबले नहीं खेल गए है लेकिन इस टूर्नामेंट में दोनों टीमो का रिकॉर्ड देखा जाए तो लखनऊ अधिक संतुलित नजर आ रही है। लखनऊ ने अब तक 5 मैच में 3 जीते हैं जबकि मुम्बई इंडियंस ने पांचों मैचों में धूल खाई है। ऐसेमें लखनऊ का पलड़ा अधिक भारी नजर आ रहा है।
पिछले मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन देखा जाये तो मुंबई इंडियंस ने पिछले 5 मैच गँवाए है. आखिरी मैच मुंबई ने पंजाब के खिलाफ खेला था जिसमें मुंबई 12 रन के करीबी अंतर से हारा था. इस मैच में मुंबई इंडियंस 198 के जवाब में 186 रन ही बना पाई. उनकी ओर से डेवाल्ड ब्रविस और सूर्यकुमार यादव दोनों ही बेतरीन पारियां खेली. इसके अलावा लखनऊ की टीम अपने आखिरी मैच में पंजाब से मात्र 3 रन के करीबी अंतर से हारी थी. राजस्थान ने 165 का टारगेट दिया था जिसके जवाब में लखनऊ 162 रन ही बना पायी
Mumbai indians vs Lucknow match prediction
बोलिंग विभाग में मुम्बई इंडियंस लगातार फेल रही है। ऐसे में मुम्बई लगातार वापसी के प्रयासों में लगी है। ऐसे में रोहित ऐंड कंपनी लखनऊ के ख़िलाफ मैच में पूरी जान लगाने को बेताब है।
रोहित शर्मा रिकॉर्ड के करीब
मुम्बई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला लगातार खामोश है ऐसे में लखनउ के खिलाफ उनका बल्ला आग उगल सकता है। रोहित शर्मा यदि लखनऊ के खिलाफ 7 छक्के लगा देते है तो वह सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स (239) छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित शर्मा के नाम अभी (233) छक्के है।
Mumbai Indians Possible playing 11
रोहित शर्मा ईशान किशन सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा, देवल्ड ब्रवीस, पोलार्ड, फैबियन एलेन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स/रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट
Lucknow Supergiants Possible Playing 11
लोकेश राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई
MI vs LSG dream 11 prediction
टीम 1 – क्विंटन डी कॉक (वीकेटकीपर) इशान किशन सूर्यकुमार यादव (कप्तान) मार्केट स्टोइनिस ( उपकप्तान) दीपक हुड्डा आयुष बदोनी, जेसन होल्डर मुरूगन अश्विन रवि बिश्नोई जसप्रीत बुमराह आवेश खान
टीम 2- रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) दीपक हुड्डा सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान) तिलक वर्मा, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जेसन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रवि विश्नोई
टीम 3- लोकेश राहुल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), मार्क्स स्टोइनिस, तिलक वर्मा, देवल्ड ब्रेविस, जेसन होल्डर, जसप्रीत बुमराह, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई