कहत है शेयर बाजार में जोखिम लेना काफी जरूरी होता है, लेकिन इसका फायदा भी जबरदस्त होता है। वहीं, पेनी स्टॉक में भी सबसे ज्यादा रिस्क होता है, लेकिन अगर स्ट्रॉंग फंडामेंटल वाला स्टॉक मिल जाए तो निवेशक को झटके में मालामाल बना देता हैं। आज हम ऐसे ही एक पेनी स्टॉक के बारे में जानकारी लेकर आए है, जिसने सिर्फ एक साल के भीतर ही अपने निवेशकों को झटके में करोड़पति बना दिया है।
Vikram Solar company IPO
25 Paisa Old Coin Sell
Banana Farming Business
आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सिर्फ एक साल में अपने निवेशकों को चुटकी में मालामाल कर दिया है। अपने निवेशको को जबरदस्त रिटर्न देने वाले इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वित्तीय साल 2022-2023 के आशान्वित मल्टीबैगर शेयरों में से है। इसके साथ ही कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर ने केवल एक साल के अंदर ही 22,219 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, अब भी इस शेयर में लगातार दम दिखाई दे रहा है क्योंकि इस शेयर ने इस साल भी अब तक 2,651 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।
Table of Contents
Kaiser Corporation Ltd. Company Overview
कंपनी का नाम | Kaiser Corporation Ltd. Company |
बिजनेस ग्रुप का नाम | Not Applicable |
Date of Incorporation | 1993-09-20 00:00:00 |
ISIN Code | INE229G01022 |
Descriptor | Registered |
कंपनी का पता | यूनिट नंबर 283-287, “एफ” विंग, दूसरी मंजिल, सोलारिस- I, साकी विहार रोड, अंधेर्ट (पूर्व), |
शहर | मुंबई |
राज्य | महाराष्ट्र |
देश | भारत |
पिन कोड | 400072 |
टेलीफोन | 22662709, 22665661, 40917638, 40917639 |
फेक्स | 22042922 |
ई-मेल | Kaiserpress@rediffmail.com |
वेबसाइट | Http://www.kaiserpress.com |
Multibagger Stock- Kaiser Corporation share price
5 मई 2021 को कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर बीएसई (BSE) पर 36 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब (13 अप्रैल 2022 बीएसई का बंद भाव) सालभर में बढ़कर 80.35 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। दरअसल, इसने अपने निवेशकों को तगड़ा 22,219.44% का रिटर्न दिया है। वहीं बात करें पिछले छह महीने (18 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर बंद भाव) की तो यह शेयर 44 पैसे से बढ़कर 80.35 रुपये तक पहुंच गया। इस दौरान इस शेयर अपने निवेशकों को 18,161.36% का रिटर्न दिया। साथ हीं, इसी तरह इस साल यह 2,651.71% का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी 2022 को इस कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे। (17 मार्च 2022 BSE का बंद भाव) यह शेयर पिछले एक महीने में 33.70 से बढ़कर 80.35 रुपये का हो गया। इसका मतलब महीने भर में इस शेयर ने 138.43% का रिटर्न दिया है। यह शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में 21.37% भागा है।
Multibagger Stock Prime History- Kaiser Corporation
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर की हिस्ट्री काफी शानदार और मजेदार है। 5 मई 2021 को बीएसई (BSE) पर यह प्रति शेयर 36 पैसे पर था और अब (13 अप्रैल 2022 बीएसई का बंद भाव) ये 80.35 रुपये पर है। यानी इस दौरान इसने 22,219.44% का तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर पिछले छह महीने (18 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर बंद भाव) की बात करें तो इस दौरान इस शेयर ने 44 पैसे को 80.35 रुपये तक पहुंचा दिया है। इस दौरान इस शेयर ने 18,161.36% का रिटर्न दे दिया है।
अभी भी दिखा रहा है कंपनी का दम- Kaiser Corporation share price
चलिए अब आपको इस साल की इस कंपनी की बात कर लेते है। आपको बता दें कि अब तक इस कंपनी ने कुल 2,651.71% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस शेयर ने पिछले एक महीने (17 मार्च 2022 BSE का बंद भाव) में भी 33.70 से बढ़कर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 80.35 रुपये पर आ गया। इसका मतलब है कि एक महीने में इसने कुल 138.43% का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, यदि आप इस समय भी इसमें इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आप इसमें पैसा लगा सकते हैं क्योंकि करीब पिछले पांच से ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 21.37% ऊपर गया है।
निवेशकों को हुआ फायदा- Kaiser Corporation share
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस की हिस्ट्री की बात करें तो यह बड़ी जबरदस्त है। अगर आपने सालभर पहले इस कंपनी के स्टॉक में 36 पैसे के हिसाब से 50 हजार रुपये का निवेश किए होते तो आज यह आपको 50 हजार रुपये की रकम के बदले 1.11 करोड़ रुपये होती जाती है। इसके अलावा अगर आपने 6 महीने पहले इसमें 50 हजार रुपये का निवेश होता तो यह आज आपको 91.30 लाख रुपये हो जाते है। यहां तक कि अगर आप या कोई निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में इस साल 50 हजार रुपये का निवेश किया होता या लगाया होगा तो उसकी रकम आज 13 लाख रुपये हो गई होगी।
Kaiser Corporation के बारे में
चलिए अब आपको इस कंपनी के बारे में और जानकारी देते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी सितंबर, 1993 में मुंबई में स्थापित हुई थी। कैसर प्रेस लिमिटेड नाम से पब्लिक लिमिटेड कंपनी की पहचान इस कंपनी को 15 मार्च, 1995 को मिली थी। जिसके बाद 5 नवंबर 2013 को इस कंपनी का नाम बदलकर ‘कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ रख दिया गया था। आपको बता दें कि यह कंपनी पत्रिकाओं, स्टेशनरी आर्टिकल्स, लेबल, और कार्टन का काम करती है। इसके अलावा यह कंपनी इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल हीट ट्रेसिंग, इंजीनियरिंग सामान और टर्नकी परियोजनाओं में भी काम करती है।
Official Website | Click Here |
Website Homepage | Click Here |
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड FAQs
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड कब स्थापित हुई थी?
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड सितंबर, 1993 में मुंबई में स्थापित हुई थी।
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड किन परियोजनाओं में काम करती है?
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड पत्रिकाओं, स्टेशनरी आर्टिकल्स, लेबल, कार्टन, इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल हीट ट्रेसिंग, इंजीनियरिंग सामान और टर्नकी परियोजनाओं में काम करती है।
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर ने 2021-2में कितने का रिटर्न दिया है?
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर ने 2021-22 में 22,219 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है।