MP Patwari Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मध्यप्रदेश में पटवारी रिक्वायरमेंट की भर्ती परीक्षा ली जाने वाली है, खबरों के मुताबिक मध्यप्रदेश में पटवारी की भर्ती परीक्षा सितंबर से आयोजित की जा सकती है, इस भर्ती परीक्षा के लिए 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच के युवा आवेदन कर सकते हैं
इसके अलावा युवाओं को स्नातक डिग्री हासिल करना होगा इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए। आपको बता दें मध्य प्रदेश व्यापम द्वारा आवेदन प्रक्रिया जारी की जाती है जिसके लिए कोई भी वर्ग आवेदन कर सकता है पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए, आइए जानते है इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी सारी डिटेल विस्तार से।
DSRVS ARDO Recruitment 2022
India Post Payments Bank Bharti 2022
Anganwadi Bharti 2022
MP Patwari Recruitment 2022
Table of Contents
मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2022
मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 4000 से भी ज्यादा रिक्त पदों की घोषणा हुई है, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं वह इसमें आवेदन जरूर कर सकते हैं, पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म फिल अप करके आवेदन कर सकते हैं, इस परीक्षा के द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पटवारी की खाली पदों को भरा जाएगा, आपको बता दे एमपी पीईबी बोर्ड (MPPEB) ने अभी तक पटवारी पोस्ट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है लेकिन यह नोटिफिकेशन जल्द ही जारी करने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश पटवारी की नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी
मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी व्यापम को पटवारी की खाली पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा शुरू करवाने का आदेश दिया है, इसके लिए 4000 से ज्यादा रिक्त पदो को भरा जाना है, आपको बता दें मध्य प्रदेश Peb.mp.gov.in के ऑफिशियल वेबसाइट पर वैकेंसी नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जा सकती है, आपको इस वेबसाइट पर नजर रखना होगा।
MP Patwari Bharti 2022 Overview
Post Name | Patwari |
Recruitment Authority Name | Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) |
Total Vacancies | 4000 Plus |
Application Mode | Online |
Category | Govt. Jobs |
Application Form Last Date | To be Announced Soon |
Job Location | MP |
मध्यप्रदेश पटवारी शैक्षणिक योग्यता (MP Patwari Recruitment 2022 Education Qualifications)
- Candidate must be passed graduation degree from any recognized board
- Must have CPCT and computer knowledge
- Computer diploma exam from DOEACC/IETE or a higher degree in computer application
मध्यप्रदेश पटवारी आयु सीमा (MP Patwari Age limit)
- Maximum age 40 year
- Minimum age 18 year
MP Patwari Recruitment 2022 Application fees
Unreserved Candidates | Rs. 500/- |
SC/ST/OBC | Rs. 250/- |
Physically Handicapped | Rs. 250/- |
MP Patwari Pay scale
- Salary of MP Patwari to be 5200 to 20200 plus grade pay of Rs 2100
MP Patwari Selection process, exam pattern and Subject
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी, परीक्षा 2 घंटे के लिए होगा जिसमें 100 मार्क्स के क्वेश्चन (MCQ Objective type Questions) होंगे।
- General hindi, Computer science, general knowledge, rural economy and panchayat raj, Mathematics
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में आवेदन कैसे करें ( how to apply for MP Patwari exam 2022)
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले एमपी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा Click here
- इसके बाद आपको होम पेज पर पटवारी भर्ती परीक्षा की नोटिफिकेशन दिखाई देगी जिस पर आप को क्लिक करना है
- नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक को क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा अपने जरूरी दस्तावेज और जानकारी के साथ
- अब आपको एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा करना होगा और एप्लीकेशन को Submit करना होगा
- अंत में आप इसकी एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें भविष्य के इस्तेमाल के लिए
Important Links
official website | http://peb.mp.gov.in/ |
Patwari Post Notification Pdf | http://peb.mp.gov.in/e_default.html |
Online Application Form | http://peb.mp.gov.in/e_default.html |