आज कल बड़े-बड़े मॉल, शो रूम, दुकाने, दफ्तर, घरों में हर जगह हमें Wi-Fi की सुविधा उपल्बध रहती है। Free Wi-Fi लेने के लिए कई बार लोग कई जगह चले जाते है। लेकिन अब आपको Free Wi-Fi पाने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। अब आप आपके फोन में फेसबुक से Free Wi-Fi की सुविधा पा सकते है। आपको बता दें कि अब आने वाले कुछ ही दिनों में फेसबुक इस तरह का एक नया फीचर लाने जा रहा है जिसका नाम वाईफाई होगा। खबर है कि इस फीचर की टेस्टिंग अभी कई देशों में चल रही है।
आज हम आपको फेसबुक हॉट स्पॉट, फेसबुक वाईफाई, फेसबुक, Wi-Fi hotspot, free wi-fi, Free Internet आदि के बारे में जानकारी देंगे। फेसबुक द्वारा लॉन्च किए जा रहे इस फीचर के बारें में पूरी जानकारी लेने के लिए हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।
25 Paisa Old Coin Sell
5 Rupees Old Note Sell
How To Sell Old Notes
Facebook Free Wi-Fi क्या है?
जब हमारे फोन का इंटरनेट खत्म हो जाता है और हमारे यदि हम तुरंत रिचार्ज नहीं करवा सकते हैं तो ऐस स्थिती में सोचिए क्या होगा? ऐसे में हमें तलाश होती है ऐसी जगह की जहां हमें फ्री इंटरनेट मिल सकें या फिर कहीं पर फ्री वाईफाई मिल जाए। जरा, सोचिए यदि यह फ्री वाईफाई आपको अपने फोन के माध्यम से ही मिल जाए तो कैसे होगा। जी हां, अब सबसे मशूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स फेसबुक फ्री वाईफाई यानी कि फ्री इंटरनेट की लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए आपको केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा और उसके बाद आप फेसबुक की मदद से कहीं पर भी फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए अब आपको फ्री इंटरनेट पाने के आसान तरीके समझाते है।
Facebook Free Wi-Fi Overview
Name of the system | Facebook Free Wi-Fi |
Company Name | |
Launched On | Not confirmed |
Beneficial | Customers |
ऐसे पा सकते है Facebook Free Wi-Fi
Facebook Public Free Wi-Fi Hotspot की Details देता है, जिसके माध्यम से आप फ्री इंटरनेट पा सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप की मदद भी नहीं लेनी पड़ेगी। बता दें यह बेहद भरोसेमंद तरीका है। Facebook Free Wi-Fi की सुविधा Android और IOA से दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। चलिए अब आपको बताते है कि इस सुविधा को पाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक का ऑफिशियल ऐप खोलना होगा। उसके बाद अब आपको टॉप में दाईं ओर थ्री डॉट मीनू यानी हैमबर्गर मीनू पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अब आपको सेटिंग्स और प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाना होगा।
यहां यूजर्स को find wifi के ओप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। इस पर क्लिक करते ही फेसबुक द्वारा आपके आसपास के मौजूद सभी Public Free Wi-Fi Hotspot की जानकारी प्रदान करेगा। जिसके तुरंत बाद अब आपको जगह का नाम और मैप दोनों तरह से Wi-Fi Hotspot की जानकारी मिलेंगी। यदि आपको हॉटस्पॉट नजर नहीं आए तो आप सर्च अगेन पर क्लिक करके बाकी के Hotspot के लिए सर्च कर सकते है । अब आपको Hotspot की सभी जानकारी मिलेगी। जरूरी बात यह है कि यहां आपको पेड और फ्री दोनों तरह के हॉट स्पॉट वाईफाई मिल जाएंगे।
Facebook Free Wi-Fi Benefit
Facebook Free Wi-Fi से आप अपने व्यवसाय में ग्राहकों को वाईफाई की सुविधा दे सकते हैं, साथ ही इसके अलावा निम्न लिखित सुविधा का भी लाभ उठा सकते है:
- repeat visits को Increase कर सकते है
- Local social exposure growth को बढ़ा सकते है
- Revenue growth
- marketing and advertising में भी बढ़ोतरी होगी
Facebook Wi-Fi for Your Business
Facebook Wi-Fi की पेशकश और फेसबुक वाईफाई मुहैया कराने के बड़े फायदे हैं। यह आपके Business को गेस्ट नेटवर्क से जोड़ेगा। चलिए अब आपको बताते है कि Facebook Wi-Fi कैसे आपके Business में मदद करेगा।
1. अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त वाईफाई और इंटरनेट एक्सेस प्रदान करा सकते है।
Facebook Wi-Fi आपके ब्रांड को ग्राहकों के सामने मुफ्त में रखता है। यह लोगों के लिए सुविधाजनक है और आपके बिजनेस के लिए ट्रैफ़िक बढ़ाएगा।
2. अपने फेसबुक बिजनेस पेज पर अधिक जुड़ाव और चेक-इन प्राप्त कर सकते है।
जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी ग्राहक आपके बिजनेस को चेक-इन तब करते हैं जब वे आपके व्यवसाय को सोशल मीडिया पर टैग करते हैं। अब आप आसानी से उनके नेटवर्क और दोस्तों के माध्यम अधिक ग्राहकों तक पहुँच सकते हैं। ये चेक-इन आपके सामान को संभावित ग्राहकों के सामने पेश करती हैं।
इसके अलावा चेक-इन ग्राहक के समाचार फ़ीड पर भी नजर आती हैं।
3. Facebook Wi-Fi से अधिक ग्राहकों खोज सकते हैं।
Find WiFi Android और iOS के लिए उपलब्ध है। इससे आप अधिक टैब या हैमबर्गर आइकन के तहत विकल्प देख सकते है। छोटे व्यवसायों को उनके विज्ञापनों और उत्पादों के लिए अच्छा एक्सपोजर मिल सकता है। साथ ही आस-पास के मुफ़्त वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट भी ढूंढ सकते हैं.
4. यह सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक है। इसमें पासवर्ड साझा करने की कोई जरूरत नहीं है।
5. अधिक Instagram Engagement प्राप्त कर सकते हैं।
आप आसानी से बिजनेस के लिए Instagram प्रोफ़ाइल को कनेक्ट करके अधिक बिजनेस ट्रैफ़िक प्राप्त कर सकते है। यह आपके Facebook Free Wi-Fi तक पहुंचने की अनुमति देगा।
Facebook Free Wi-Fi FAQs
Q1. Facebook Free Wi-Fi क्या है?
फेसबुक के जरिए अब आपको अपने आसपास मौजूद पब्लिक वाईफाई हॉट्सपॉट की जानकारी आसानी से मिल जाएगी
Q2. Facebook Free Wi-Fi की सुविधा किन दो प्लेटफॉमो पर उप्लबध होगी?
Facebook Free Wi-Fi की सुविधा Android और IOA से दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
Q3. Facebook Free Wi-Fi से केवल पेड हॉट स्पॉट मिलेगें?
नहीं, Facebook Free Wi-Fi से आपको पेड और फ्री दोनों तरह के हॉट स्पॉट वाईफाई मिल जाएंगे।