CPPNET Exam Result 2022: संयुक्त पैरामेडिकल फार्मेसी और नर्सिंग प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित किया जाता है जिससे युवाओं को मौका मिलता है मेडिकल फील्ड के कई कोर्स में एडमिशन लेने का, साल 2021 का CPPNET दिसंबर 25 तारिक को हुआ, योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश मेडिकल साइंस के ऑफिशियल साइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार B.pharm, B.sc, BMLT, BPT, BRIT, B.Optom, GNM, ANM, DOT, D.Optom, DPT, DDT, D.CT. Scan, DCT, DMRI, DETCT & DBT इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते है, प्रवेश परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट और उनके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा, चयन किए गए उम्मीदवारों को इसके बाद सीट एलॉटमेंट के लिए बुलाया जाएगा, हमारे इसलिए के मदद से आप जान पाएंगे कि कैसे CPPNET का रिजल्ट (CPPNET Exam Result 2022) आप चेक कर सकते हैं।
UP CPPNET Notification 2022
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइंस ने हाल ही में पैरामेडिकल फार्मेसी और नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं, जो भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं वह पात्रता मानदंड देख कर आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन करने से पहले आपको अधिसूचना अच्छे से पढ़ लेनी है।
CPPNET Exam Result 2022
एग्जाम पूरा होने के बाद ऑफिशल वेबसाइट पर CPPNET 2022 का रिजल्ट उपलब्ध करा दिया जाता है, इसके अलावा एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों की रिजल्ट को उनके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है, उम्मीदवार CPPNET की इंपॉर्टेंट तारिक नीचे देख सकते है।
- CPPNET 2022 एग्जाम डेट – December 2022 expected
- Result date – December 2022-2023
CPPNET Exam Result 2022 – Overview
Name of the examination | CPPNET 2022 |
Keywords | CPPNET 2022 Result |
Result declaring authority | Uttar pradesh University of medical science |
Courses offered | B.pharm, B.sc, BMLT, BPT, BRIT, B.Optom, GNM, ANM, DOT, D.Optom, DPT, DDT, D.CT. Scan, DCT, DMRI, DETCT & DBT |
Application form 2022 CPPNET | upums.ac.in |
Category | Result |
Admitted Candidate list | in PDF format on Official website |
UP CPPNET Age Limit (आयु सीमा)
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होना चाहिए
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 साल से नीचे नहीं होना चाहिए
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए
UP CPPNET Candidate Login
उत्तर प्रदेश मेडिकल साइंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा, आप अपनी यूजर आईडी पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म देख सकते हैं, लॉगइन के लिए आप Click here पर जा सकते हैं।
UP CPPNET Online Apply 2022
उत्तर प्रदेश पैरामेडिकल और नरसिंह प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखना होगा, 2022 के लिए आवेदन पत्र इस साल के अंत में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
CPPNET 2022 रिजल्ट कैसे चेक करें (How to download CPPNET Exam Result 2022)
- उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइंस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको सीपी नेट 2022 के लिंक को सर्च करके उसमें क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद आप फाइनल लिस्ट को डाउनलोड कर पाएंगे जिन्हे सिलेक्ट किया गया है, पर आप लिस्ट को पब्लिश होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे।
CPPNET Course Wise Seat Details
- BMLT 60
- D.Option 20
- BPT 60
- DPT 20
- BRIT 60
- DDT 20
- B.Option 60
- DCT Scan 20
- B.Pharma 60
- DCT 20
- B.Sc Nursing 60
- D.M.R.I. 15
- GNM 60
- D.E.T.C.T 30
- ANM 50
- DBT 15
- DOT 30
Total Seat : 660
Important Links
Official Website | https://www.upums.ac.in/ |
Our Website | https://cppnet.in/ |
FAQ’s: CPPNET Exam Result 2022
What is the full form of CPNET?
Combined paramedical and Nursing Entrance test
Who conduct CPPNET exam?
Uttar pradesh University of medical science
Is CPPNET state level or National level exam?
CPPNET is a State level Exam
When will CPPNET 2021 Result Will be Declared?
The CPPNET 2022 Results will be announced soon on the Official website.
When will CPNET 2022 be Conducted?
The CPPNET 2022 Exam will be held in December 2022 expected.